A minor scuffle broke out between Congress and BJP supporters while Priyanka Gandhi Vadra was Shastri Memorial at Shastri Chowk in Ramnagar. BJP Supporters raised pro Modi Slogans when Priyanka Gandhi's Varanasi Rally. Congress supporters objected the slogan . The Clothes of some BJP Supporters were torn in the scuffle.
प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में अपनी रैली को संबोधित कर रही थी । इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों का हूजूम कांग्रेस महासचिव को देखने पहुंची थी लेकिन तभी बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई । बता दें कि प्रियंका गांधी की वाराणसी रैली में बीजेपी कांग्रेस नेताओं के बीच तब बहस तेज हो गई जब बीजेपी नेता मोदी मोदी के नारे लगाने लगे । इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहस की और फिर देखते ही देखते दोनों पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए ।
#Priyankagandhivadra #Varanasi #BJPCongress